बिहार

bihar

ETV Bharat / city

रमई समर्थकों का राबड़ी आवास पर हंगामा, कहा- एक ही शख्स नहीं होना चाहिए MP-MLA - Ramai Ram

राबड़ी आवास पर नेताओं के समर्थकों का हंगामा जारी है. बेटिकट हुए नेता या सीट ना मिलने की संभावना पर समर्थक इन दिनों राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शन करते नजर आ रहे है.

हंगामा करते रमई राम के समर्थक

By

Published : Mar 25, 2019, 9:44 PM IST

पटना: इन दिनों राबड़ी आवास विरोध प्रदर्शन का केंद्र बन गया है. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के शीर्ष नेताओं को इन दिनों पार्टी के विभिन्न नेताओं और उनके समर्थकों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. रोजाना पूर्व मुख्यमंत्री के आवास के पास बेटिकट हुए नेताओं के समर्थक हंगामा कर रहे हैं

एक ही शख्स एमपी-एमएलए नहीं होना चाहिए
इसी क्रम में सोमवार को भी हाजीपुर लोकसभा सीट के दावेदार रमई राम के समर्थक राबड़ी आवास पहुंचे. अपने नेता के लिए टिकट मांगते हुए समर्थकों ने नारेबाजी की. समर्थकों का मानना है कि हाजीपुर लोकसभा सीट का बंटवारा नहीं हुआ है. इसलिए रमई राम के लिए टिकट मांगने आए हैं. समर्थकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शिवचंद्र राम जब बिहार विधानसभा में विधायक हैं तो उन्हें लोकसभा का टिकट क्यों दिया जा रहा है.

हंगामा करते रमई राम के समर्थक

रामविलास पासवान को कड़ी टक्कर देकर हराएंगे रमई राम
समर्थकों ने अपने नेता के समर्थन में कहा कि रमई राम एक दलित नेता है. वे क्षेत्र के बड़े नेता हैं. उनके वोट का प्रभाव का पूरे सूबे में पड़ेगा. हाजीपुर से रामविलास पासवान के परिवार को वे कड़ी टक्कर देकर हराएंगे. इसलिए हम तेजस्वी यादव से हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए रमई राम को ही टिकट की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details