बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को मरणोपरांत मिला पद्म भूषण सम्मान, चिराग ने किया ग्रहण - etv bihar jharkhand

आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 2021 में पद्म पुरस्कार के लिए चुनी गई हस्तियों को सम्मानित किया. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को मरणोपरांत पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. दो दिन के इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में चार सत्रों में किया गया था.

Ramvilas Paswan
Ramvilas Paswan

By

Published : Nov 9, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 2:21 PM IST

नई दिल्ली/पटना: एलजेपी (LJP) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan ) को मरणोपरांत पद्म भूषण (Padma Bhushan) सम्मान से अलंकृत किया गया है. उनके पुत्र और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने राष्ट्रपति भवन में जाकर अवार्ड को रिसीव किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने उनको अवार्ड दिया. राष्ट्रपति भवन में चिराग की मां रीना पासवान (Reena Paswan) भी मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें: रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर बोले चिराग- 'पिता को मिले भारत रत्न'

पिछले साल 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान का निधन हो गया था. इसी साल जनवरी में केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि रामविलास पासवान को पद्मभूषण सम्मान दिया जाएगा. राजनीति में काफी लंबे समय तक रहे. छह प्रधानमंत्रियों के साथ उन्होंने काम किया. यह अपने आप में रिकॉर्ड है. मनमोहन सिंह, नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी समेत 6 प्रधानमंत्रियों के मंत्रिमंडल में वह केंद्रीय मंत्री रहे.

राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त करते चिराग पासवान

अपने जीवन उन्होंने कुल 11 चुनाव लड़े थे. 2 बार हारे थे. नौ बार लोक सभा एवं दो बार राज्यसभा सांसद रहे. DSP की नौकरी छोड़ वह राजनीति में आये थे. उनका जन्म बिहार के खगड़िया में 1946 में हुआ था. जयप्रकाश नारायण आंदोलन के दौरान वह तेजी से बिहार की सियासत में उभरे थे. 1977 में पहली बार हाजीपुर से लोकसभा का चुनाव जीते थे. 74 साल की उम्र में उनका निधन हुआ था.

ये भी पढ़ें: विरासत की सियासत बनी चिराग के लिए चुनौती, गठबंधन पर कन्‍फ्यूजन के कारण अधर में राजनीतिक भविष्य

उनके निधन के बाद साल भर के अंदर उनकी पार्टी में टूट हो गयी. चिराग के चाचा व सांसद तथा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस 5 सांसदों के साथ अलग हो गए. पार्टी दो धड़ों में बंट गई. पार्टी का चुनाव चिह्न बंग्ला को चुनाव आयोग ने जब्त कर लिया. चुनाव आयोग ने चिराग को लोजपा रामविलास के नाम से पार्टी का नाम आवंटित किया तथा चुनाव चीन हेलीकाप्टर आवंटित किया. पारस को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नाम से पार्टी का नाम आवंटित किया तथा सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह आवंटित किया.

Last Updated : Nov 9, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details