पटना: लोजपा (LJP) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को मरणोपरांत राष्ट्रपति के द्वारा पद्म विभूषण (Padma Bhushan Award) से सम्मानित किया जाएगा. मंगलवार, 9 नवंबर को 11 बजे राष्ट्रपति भवन में यह सम्मान उनके पुत्र लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) रिसीव करेंगे. राम विलास पासवान के निधन के बाद उन्हें प्राप्त हो रहे पद्मभूषण अवार्ड से लोजपा के नेता और कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष का माहौल है. पद्म पुरस्कारों की घोषणा इस वर्ष 25 जनवरी को की गयी थी.
ये भी पढ़ें:बोले पारस- 'चिराग दें जवाब, उपचुनाव में उनकी पार्टी का प्रदर्शन इतना खराब क्यों रहा'
लोजपा के नेता चंदन सिंह ने बताया कि 52 वर्ष के राजनीतिक सफर में दिवंगत राम विलास पासवान ने बिना एक भी आरोप और दाग लगे सक्रिय राजनीति की. वह हमेशा भारत के संसद में गरीबों और शोषित के लिए आवाज उठाते थे. उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा पद्मभूषण अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है. इसको लेकर लोजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास का माहौल है.