पटना: केंद्रीय मंत्री और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान बुधवार को पटना पहुंचे. समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गुरुवार को वो सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ मिलकर समस्तीपुर रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि दिवंगत रामचंद्र पासवान के कामों का फायदा और उनके लिए जनता का प्यार उपचुनाव में भी उन्हें जीत दिलाएगा.
'जनता के आशीर्वाद से जीत हमारी होगी'
लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि चिराग पासवान पहले ही समस्तीपुर में हैं, उपचुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. पशुपति पारस को दलित सेना का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा एनडीए के सभी सहयोगी दल एक-दूसरे की मदद करेंगे, जनता के आशीर्वाद से जीत हमारी होगी. बता दें कि रामचंद्र पासवान के निधन के बाद उनके बेटे प्रिंस राज ही वहां से उम्मीदवार हैं.