बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अब एक ही कार्ड पर देश के किसी भी हिस्से में ले सकते हैं अनाज - Union Ministers Ram Vilas Paswan

इस योजना के तहत अब तक 16 राज्यों में पोर्टेबिलिटी व्यवस्था शुरू की गई है. 12 राज्यों में ये व्यवस्था पूरी तरह से प्रचलन में है. उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ जैसे कुछ राज्यों में आंशिक रूप से ये व्यवस्था इस्तेमाल में लाई जा रही है.

ram vilas paswan
ram vilas paswan

By

Published : Jan 20, 2020, 7:55 PM IST

पटना: देश में 'एक राष्ट्र एक राशन कार्ड' योजना लागू हो गई है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत इस योजना को लागू किया गया है. अब गरीबों को एक ही कार्ड से देश के किसी भी हिस्से में कहीं भी अनाज मिल सकता है.

'आधार से जोड़ा गया राशन कार्ड'
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि राशन कार्ड धारकों को इस प्रक्रिया के जरिए देश में कहीं भी राशन कार्ड पर अनाज उठाने में सहूलियत मिलेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राशन कार्ड को आधार से जोड़ा गया है और आधार से जोड़े जाने के बाद से अब तक देश में तीन करोड़ राशन कार्ड फर्जी पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अब गरीब कहीं मजदूरी करने जाएंगे, तो वहीं अपने कार्ड के जरिए अनाज उठा सकेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

16 राज्यों में शुरू की गई पोर्टेबिलिटी व्यवस्था
बता दें कि इस योजना के तहत अब तक 16 राज्यों में पोर्टेबिलिटी व्यवस्था शुरू की गई है. 12 राज्यों में ये व्यवस्था पूरी तरह से प्रचलन में है. उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ जैसे कुछ राज्यों में आंशिक रूप से ये व्यवस्था इस्तेमाल में लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details