पटना: कोरोना वायरस के कारण आई इस आपदा की घड़ी में सभी लोग अपने-अपने स्तर से इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी अपना योगदान देने का फैसला किया है. विवेक प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपए की राशि का अनुदान देंगे.
पटना: राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे 1 करोड़ की राशि - प्रधानमंत्री राहत कोष
विवेक ठाकुर ने राज्यसभा सांसद बनने के बाद अपनी सांसद निधि की पहली किस्त से ये अनुदान देने का फैसला किया है.इसके लिए सांसद ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखा. इसके साथ हीं उन्होंने सहमति-पत्र राज्यसभा सचिवालय भेज दिया.
![पटना: राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे 1 करोड़ की राशि Rajya Sabha MP Vivek Thakur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6687082-92-6687082-1586177735384.jpg)
सांसद निधि की पहली किस्त से देंगे अनुदान
बीजेपी नेता विवेक ठाकुर ने राज्यसभा सांसद बनने के बाद अपनी सांसद निधि की पहली किस्त से ये अनुदान देने का फैसला किया है. कोरोना वायरस के खिलाफ जारी मुहिम को और मजबूत करने के लिए ही वो 1 करोड़ रुपये का सहयोग देंगे. इसके लिए सांसद ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखा. इसके साथ हीं उन्होंने सहमति-पत्र राज्यसभा सचिवालय भेज दिया.
हम पीएम के हर फैसले के साथ खड़े हैं
विवेक ठाकुर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने कहा कि देशहित में लिया गया ये फैसला सराहनीय है. हम पीएम के हर फैसले के साथ खड़े हैं. सांसद ने कहा कि हम इस कोरोना वायरस पर जीत हासिल कर सकते हैं. देश की जनता एक साथ पूरे आत्मबल से इसको हराने के लिए एकजुट है.