बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने की गया में हुई हत्या की कड़ी निंदा, कहा- हो निष्पक्ष जांच - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाला कोई भी व्यक्ति हो, किसी भी पार्टी का हो, पुलिस-प्रशासन को बिना देर किए कार्रवाई करनी चाहिए. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को देखते हुए सरकार और पुलिस को इस घटना को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

MP Vivek Thakur
MP Vivek Thakur

By

Published : May 7, 2020, 11:34 PM IST

पटना: बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने गया के कोंच प्रखंड अंतर्गत सिंदुआरी गांव में बुधवार को हुए गोलीकांड की निंदा की. इस घटना में दो लोगों की हत्या होने पर सांसद ने कहा की कोरोना वायरस के संक्रमण काल के गंभीर माहौल में भी इस तरह की घटना दुःखद है.

सांसद ने की कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच करने की मांग
बीजेपी नेता विवेक ठाकुर ने घटना पर गहरा दुःख जताते हुए कहा कि सरकार से इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच करने की मांग करता हूं. उन्होंने कहा कि घटना को दिन के उजाले में जिस प्रकार अंजाम दिया गया है, वह पुलिस-प्रशासन व सरकार को खुली चुनौती है. सांसद ने घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन पतिराम शर्मा से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली. इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस दुःखद घड़ी में पीड़ित और मृतक के परिजन को भगवान सहनशक्ति दें.

बिना देर किए कार्रवाई करे पुलिस-प्रशासन
सीपी ठाकुर के बेटे बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाला कोई भी व्यक्ति हो, किसी भी पार्टी का हो, पुलिस-प्रशासन को बिना देर किए कार्रवाई करनी चाहिए. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को देखते हुए सरकार और पुलिस को इस घटना को हल्के में नहीं लेना चाहिए. जल्द से जल्द कार्रवाई कर फास्ट-ट्रैक कोर्ट के तहत सजा दिलवाई जाए ताकि जातिय-विवाद ना बढ़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details