पटना:राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा कोरोना से संक्रमित ( Rajya Sabha MP Rakesh Sinha Corona positive ) पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के दी है. राकेश सिन्हा ने ट्वीट किया है कि कल जांच में कोरोना पॉजिटिव ( Bihar Corona Update ) आया है. संपर्क में आए लोग जांच करा लें. फिलहाल राकेश सिन्हा ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) बेलगाम हो गया है. रोज मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ अपडेट के मुताबिक पटना में 1045 नए संक्रमितों की पहचान हुई. पूरे बिहार में 1659 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3697 हो गया है.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 1659 नए मामले, अकेले पटना में 1015 संक्रमित
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके तहत रात के आठ बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक सख्ती लागू रहेंगी. दुकानों को रात के आठ बजे तक ही खुलने की अनुमति दी गई है. वहीं, सभी सरकारी कार्यालय एवं गैर सरकारी कार्यालयों को 50% उपस्थिति के साथ खोलने के लिए निर्देशित किया गया है.