पटना:राज्यसभा सांसद रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने शुक्रवार को अपने आवास पर जिले के आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के साथ बैठक की. इस मौके पर बड़ी संख्या में योजना के लाभार्थी सांसद के आवास पहुंचे. इस दौरान सांसद ने उनसे कई सवाल भी किए. उन्होंने उन सभी गरीबों को प्रखंड स्तर पर लाभ पहुंचाने की बात कही, जिन्हें अबतक इस योजना का लाभ नहीं मिला है.
राज्यसभा सांसद ने 'आयुष्मान भारत' के लाभार्थियों के साथ की बैठक, योजना का लिया फीडबैक - गृह मंत्री अमित शाह
राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा ने आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार बिहार में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है.
'गरीबों के लिए आयुष्मान भारत वरदान'
बैठक के दौरान राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से देश के गरीबों को बहुत लाभ मिला है. खासकर बिहार में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गरीब परेशान रहते हैं. उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते हैं. जिसकी वजह से वो अपना इलाज नहीं करा पाते हैं. उन सभी गरीबों के लिए यह योजना एक वरदान की तरह है. भाजपा लगातार प्रयास कर रही है कि इस योजना का लाभ बिहार में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले.
केंद्र सरकार को देंगे फीडबैक
बता दें कि पूरे भारत में शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा के सांसद अपने-अपने क्षेत्र में आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के साथ बैठक कर रहे हैं. भाजपा के अध्यक्ष सह गृह मंत्री अमित शाह ने सांसदों को इस योजना के तहत लोगों से फीडबैक लेने को कहा था. इसी के तहत सभी सांसद लाभार्थियों के साथ बैठक कर केंद्र सरकार को इसका फीडबैक देंगे.