पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. इसके साथ ही नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. इस क्रम में राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि चुनाव आते ही सभी सरकार अपने कामों का दावा करती है. लेकिन जिस तरह से नीतीश सरकार ने अपने कामों का झूठा दावा किया है, उसका पोल खुल चुका है.
'इस बार के चुनाव में जनता निकालेगी नीतीश सरकार का धुंआ' : अखिलेश सिंह - congress
राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया है. केवल लोगों को अपने झूठे वादों से बहलाया है.
नीतीश सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि जो लोग रोजगार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हैं, उन्हें ये मालूम होनी चाहिए कि बिहार में कांग्रेस के समय में इतनी चीनी मिलें लगाई गईं थीं कि देश के कुल उत्पादन का 27 प्रतिशत चीनी से ही उत्पादित होता था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब-जब चुनाव आता है तो जनता से वादे करते हैं कि चीनी मिल खुलेंगी, कारखानों की चिमनी से धुआं निकलेगा. लेकिन ऐसा होता नहीं हैं. इस बार के चुनाव में जनता उनका धुंआ निकालेगी.
मजदूरों को उठानी पड़ी परेशानी
अखिलेश सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों को जिस प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ी है, उससे ये साबित होता है कि उनके लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि बिहार आए मजदूरों को जलील किया गया है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस बार का चुनाव भी इसी नए मुद्दे पर होगी कि कितने लोगों को नीतीश सरकार ने अपने शासनकाल में रोजगार दिया है.