पटनाः रेचल उर्फ राजश्री ने पति तेजस्वी यादव के साथ पटना का नजारा देखा (Rajshri Saw Patna View from Biscoman Tower with Tejashwi Yadav). बिस्कोमान टावर से पटना का नजारा देख रेचल को पटना से प्रेम हो गया. पटना का खूबसूरत नजारा देख रेचल ने खूब तारीफ की. वहीं बिस्कोमान भवन में तेजस्वी यादव और राजश्री ने डिनर किया.
यह भी पढ़ें- 'तोहरे आवन से अंगना में आईल बहार भौजी', जब छोटू छलिया ने गाया गाना तो खूब खुश हुई रेचल
बता दें कि बिस्कोमान के अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी सुनील कुमार सिंह के विशेष आमंत्रण पर बिस्कोमान टावर पहुंचे तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री ने काफी वक्त साथ गुजारा. राजश्री और तेजस्वी ने बिस्कोमान टावर स्थित रेस्टोरेंट में भोजन भी किया और इसके बाद वे कारगिल पार्क भी गए. राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि विवाह के बाद पटना आई राजश्री यादव ने आवास से बाहर इससे पहले पटना का कोई स्थान नहीं देखा था.
जानकारी दी कि राजश्री को पटना बेहद पसंद आ रहा है. शादी से पहले वे कभी पटना नहीं आई थी. उन्हें पटना देखने की काफी इच्छा थी, लेकिन समय की कमी होने की वजह से उन्हें बिस्कोमान टावर से ही पटना का दीदार करना पड़ा. तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री यादव ने खूब तस्वीरें ली.