बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राजश्री ने बिस्कोमान टावर से देखा पटना का नजारा, तेजस्वी संग किया डिनर, देखें तस्वीरें.. - राजश्री ने बिस्कोमान टावर से देखा पटना का नजारा

रेचल उर्फ राजश्री ने पति तेजस्वी यादव के साथ पटना का नजारा देखा. पहली बार राबड़ी आवास से बाहर आयी राजश्री को पटना बेहद पसंद आया. उन्होंने बिस्कोमान टावर से पटना को टॉप व्यू से देखा. देखें रिपोर्ट..

पत्नी रेचल उर्फ राजश्री के साथ तेजस्वी यादव
पत्नी रेचल उर्फ राजश्री के साथ तेजस्वी यादव

By

Published : Jan 12, 2022, 9:23 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 10:07 PM IST

पटनाः रेचल उर्फ राजश्री ने पति तेजस्वी यादव के साथ पटना का नजारा देखा (Rajshri Saw Patna View from Biscoman Tower with Tejashwi Yadav). बिस्कोमान टावर से पटना का नजारा देख रेचल को पटना से प्रेम हो गया. पटना का खूबसूरत नजारा देख रेचल ने खूब तारीफ की. वहीं बिस्कोमान भवन में तेजस्वी यादव और राजश्री ने डिनर किया.

यह भी पढ़ें- 'तोहरे आवन से अंगना में आईल बहार भौजी', जब छोटू छलिया ने गाया गाना तो खूब खुश हुई रेचल

बता दें कि बिस्कोमान के अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी सुनील कुमार सिंह के विशेष आमंत्रण पर बिस्कोमान टावर पहुंचे तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री ने काफी वक्त साथ गुजारा. राजश्री और तेजस्वी ने बिस्कोमान टावर स्थित रेस्टोरेंट में भोजन भी किया और इसके बाद वे कारगिल पार्क भी गए. राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि विवाह के बाद पटना आई राजश्री यादव ने आवास से बाहर इससे पहले पटना का कोई स्थान नहीं देखा था.

पटना को टॉप व्यू से देख राजश्री को पटना बेहद पसंद आया..

जानकारी दी कि राजश्री को पटना बेहद पसंद आ रहा है. शादी से पहले वे कभी पटना नहीं आई थी. उन्हें पटना देखने की काफी इच्छा थी, लेकिन समय की कमी होने की वजह से उन्हें बिस्कोमान टावर से ही पटना का दीदार करना पड़ा. तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री यादव ने खूब तस्वीरें ली.

तेजस्वी यादव ने राजश्री को पटना का टॉप व्यू दिखाया..

बता दें कि लगभग 1 महीने पहले 9 दिसंबर को दिल्ली में करीबी रिश्तेदारों की उपस्थिति में तेजस्वी यादव ने रेचल उर्फ राजश्री से शादी की. तेजस्वी यादव ने कहा है कि खरमास के बाद पटना में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी. बता दें कि लालू यादव की छोटी बहू फिलहाल दिल्ली में हैं. लेकिन दिल्ली जाने से पहले मंगलवार को राजश्री यादव पहली बार पटना स्थित राबड़ी आवास से बाहर निकलीं और गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान टावर से ना सिर्फ पटना का दीदार किया बल्कि तेजस्वी के साथ डिनर भी किया.

एक जैसे शॉल ओढ़े खुश दिखे तेजस्वी यादव और राजश्री

ये भी पढ़ें: राबड़ी आवास से खुश होकर बाहर निकले किन्नर, कहा- 'हमारी दुआ है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें'

ये भी पढ़ें: राजश्री ने तेजस्वी के साथ की गो माता की सेवा, RJD विधायक ने BJP पर कसा तंज

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 12, 2022, 10:07 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details