बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राजश्री ने तेजस्वी के साथ की गो माता की सेवा, RJD विधायक ने BJP पर कसा तंज

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री ने पटना में गोमाता की सेवा की. इसको लेकर आरजेडी विधायक सुरेन्द्र यादव ( RJD MLA Surendra Yadav ) ने बीजेपी पर तंज कसा है. पढ़ें पूरी खबर...

गाय को चारा खिलाती राजश्री उर्फ रेचल
गाय को चारा खिलाती राजश्री उर्फ रेचल

By

Published : Dec 15, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Dec 16, 2021, 11:40 AM IST

पटना:शादी के बाद पटना पहुंची रेचल उर्फ राजश्री लालू परिवार के सगे संबंधियों से लगातार मुलाकात कर रही हैं. राजश्री का नया वीडियो ( Tejashwi Yadav Wife Video ) सामने आया है, जिसमें राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर रेचल ने गाय को चारा खिलाया ( Rajshree feeds the cow with tejashwi ). इस दौरान उनके साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं. गया के बेलागंज से आरजेडी विधायक सुरेंद्र यादव ने इससे जुड़ी एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने कहा- गुपचुप तरीके से नहीं की शादी...सबका था आशीर्वाद, राजश्री बोलीं- 'He Is Very Smart'

सुरेन्द्र यादव ने तेजस्वी और राजश्री की तस्‍वीर शेयर करते हुए बीजेपी पर तंज भी कसा है. उन्होंने लिखा है 'भाजपाइयों को गोमाता की याद केवल चुनाव के वक्‍त आती है. चुनाव के वक्‍त गोमाता भाजपाइयों के सपने में आती हैं और कहती हैं- बेटा चुनाव आ रहा है, अब मेरी रक्षा करो.'

ये भी पढ़ें- शादी के बाद पटना पहुंचकर बोले तेजस्वी- 'रेचल अब बन गईं हैं राजश्री यादव, पिताजी ने रखा है नाम'

आरजेडी विधायक सुरेन्द्र यादव ने आगे कहा कि, हम गायों की सेवा सालों भर करते हैं. नई बहू घर आती हैं तो उनसे मिलकर आशीर्वाद जरूर लेती हैं. इसके अलावे सुरेन्द्र यादव संस्‍कृत का एक श्‍लोक भी लिखा है.

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Marriage : वर-वधू को आशीर्वाद देकर बोले तेज प्रताप- 'मैं बड़ा हूं, बहू का नाम नहीं लूंगा'

बता दें कि दिल्ली में राजश्री से शादी के बाद तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav Marriage ) सोमवार शाम पटना पहुंचे. जहां हजारों की संख्या में उनके चाहने वाले लोगों ने नव दंपत्ति का स्वागत किया. अभी तेजस्वी अपने परिवार के साथ 10 सर्कुलर रोड, राबड़ी आवास में हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 16, 2021, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details