बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राजनाथ सिंह ने चिराग पासवान को किया फोन, राष्ट्रपति चुनाव के लिए मांगा समर्थन - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को फोन किया है. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में मदद के लिए फोन किया किया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Chirag
Chirag

By

Published : Jun 21, 2022, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/पटना : एनडीए ने अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार (Draupadi Murmu President Candidate) बनाया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने पत्रकार सम्मेलन में राष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा की. उन्होंने कहा, 'हमने एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मदीवार घोषित किया.

ये भी पढ़ें -राष्ट्रपति चुनाव : द्रौपदी मुर्मू होंगी एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार

चिराग को लेकर क्या बोले राजनाथ : उम्मीदवार के नाम की घोषणा के साथ ही किस प्रकार से जीत हासिल हो इसकी जुगत में नेता जुट गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चिराग पासवान से फोन पर बात कर (Rajnath Singh Talk With Chirag Paswan) राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन मांगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि वह एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री भी चाहते हैं कि चिराग एनडीए में ही रहें.

नीतीश कुमार को भी राजनाथ ने किया था फोन :यहां यह बताना भी जरूरी है कि कुछ दिन पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी फोन पर बात की थी. कहा जाता है कि राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार से राष्ट्रपति चुनाव में जेडीयू का समर्थन मांगा था. वैसे भी इस राष्ट्रपति चुनाव में जेडीयू की भूमिका काफी अहम है.

कौन बनेंगे अगले राष्ट्रपति : जहां एक तरफ एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा को संयुक्त रूप से उम्मीदवार (Yashwant Sinha Opposition Candidate) बनाया गया है. ऐसे में रायसीना की रेस में कौन सफल होता है इसपर लोगों की अब निगाह टिक गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details