पटना:पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) पद पर रजनी देवी की जीत हुई है. रजनी देवी वार्ड 22 सी से नगर पार्षद हैं. कुल 59 वोट पड़े जिसमें 43 वोट रजनी देवी को मिला और विपक्ष में खड़ी वार्ड 22 बी की नगर पार्षद सुचित्रा सिंह को मात्र 15 वोट मिले. एक वोट अमान्य घोषित किया गया.
यह भी पढ़ें-पटना के 'मरीन ड्राइव' से गंगा नदी का अद्भुत नजारा, जिसे देख आप भी यहां जाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे
मौके पर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने रजनी देवी को जीत का प्रमाण पत्र दिया और पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के नियम के अनुसार हमने चुनाव करवाया है. जिसमे कुल 75 वार्ड पार्षदों में से 59 वार्ड पार्षद ने वोटिंग की. वोटिंग के बाद हुए काउंटिंग में 43 वोट रजनी देवी को मिला और विपक्ष में खड़ी उम्मीदवार सुचित्रा सिंह को 15 वोट मिले, 1 वोट अमान्य किया गया है.
"आज ही रजनी देवी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवा दी गई है. मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई. आयोग के निर्देश का अक्षरश: पालन करते हुए चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई गई है. सभी लोग संतुष्ट हैं."- चंद्रशेखर सिंह, पटना डीएम
वहीं डिप्टी मेयर के पद पर निर्वाचित रजनी देवी ने कहा कि मेयर के साथ मिलकर जितना हो सकेगा पटना के विकास के लिए काम करेंगे. वैसे रजनी देवी का कार्यकाल 7 महीने का ही होगा. लेकिन फिर भी उन्होंने दावा किया कि पटना में विकास का कार्य होगा.
"7 महीना ही है मेरे पास, मेयर और मैं दोनों मिलकर इस दौरान विकास का काम करेंगे. दोनों बहनें मिलकर पटना को सजाएंगे."- रजनी देवी, डिप्टी मेयर