बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दानापुर में संदिग्ध परिस्थिति में राज मिस्त्री की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल - etv live

दानापुर में एक राज मिस्त्री की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. परिजनों की घटना की जानकारी होने पर हंगामा कर दिया. मृतक के घर वालों को पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संदिग्ध परिस्थिती में राजमिस्त्री की मौत
संदिग्ध परिस्थिती में राजमिस्त्री की मौत

By

Published : Oct 28, 2021, 10:56 PM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर के रुपशपुर में एक राज मिस्त्री की संदिग्ध अवस्था में मौत(Suspicious Death of a Mason in Patna) हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार (SHO Madhusudan Kumar) ने घटना के बारे में बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई किया जायेगा. मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग में दोस्त ही बन गए कातिल.. गला दबाकर हत्या करने का लगा आरोप

दरअसल, दानापुर के रुपशपुर थाने के लोहिया पथ में निजी मकान में काम करने वाले राजमिस्त्री रंजन कुमार को गुरूवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक गया जिले के टिकरी थाने के कल्याणपुर निवासी है. रूपसपुर भट्ठा पर किराया के मकान में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था. बताया जा रहा है कि राजमिस्त्री रंजन लोहिया पथ में हरि प्रसाद के मकान में काम कर रहा था. इसी दौरान दोपहर को मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें-दानापुर कोर्ट के बाहर से युवती के अपहरण की कोशिश, पुलिस ने कहा- पारिवारिक मामला

रंजन की मौत के बाद उसके साथ काम करने वाले मजदूरों ने शव को उसके किराया के घर पहुंचा दिया. मृतक के परिजनों को मजदूरों ने बताया कि रंजन की बीमारी के कारण मौत हो गई. मृतक के घर वाले रंजन की मौत की बात सुनकर शव के साथ हरि प्रसाद के घर पहुंच कर मुआवजा के लिए हंगामा करने लगे. हंगामा की सूचना पाकर एएसपी सैयद इमरान मसूद व थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

वहीं, मृतक के बहनोई अरूण कुमार ने बताया कि मृतक रंजन करीब 5 साल से मेरे साथ राजमिस्त्री का काम कर रहा था. उसको किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-सिचाई विभाग के गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

ये भी पढ़ें-पटना: दानापुर में हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन, घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details