बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में बारिश का कहर, मंत्रियों का घर भी हुआ पानी-पानी - पटना में पानी पानी

आम लोगों के अलावा इस बारिश ने सरकार के आवास को भी पानी-पानी कर दिया है. ईटीवी भारत की टीम ने जब सचिवालय के आसपास बने मंत्रीयों के आवास का जायजा लिया, तो पाया कि बारिश ने कई मंत्रियों के आवास को अपने आगोश में ले लिया है.

नंद किशोर आवास

By

Published : Sep 28, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:00 PM IST

पटना: गुरुवार से लगातार हो रही बारिश ने राजधानी पटना को पानी-पानी कर दिया है. पटना के कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में नाव तक चलाए जा रहे हैं. एसडीआरएफ की टीम को लोगों को राहत पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है. मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

कई मंत्रियों के आवास में पानी
आम लोगों के अलावा इस बारिश ने सरकार के आवास को भी पानी-पानी कर दिया है. ईटीवी भारत की टीम ने जब सचिवालय के आसपास बने मंत्रियों के आवास का जायजा लिया, तो पाया कि बारिश ने कई मंत्रियों के आवास को अपने आगोश में ले लिया है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के घर लगभग 1 फीट पानी भरा हुआ है. इस वजह से मंत्रीजी घर में कैद रहने को विवश हैं. उनके आवास के बगल में स्थित शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के आवास में भी लबालब पानी भरा हुआ है. इसके अलावा कृषि मंत्री प्रेम कुमार के आवास में जलजमाव है.

शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के आवास की स्थिति

जलमग्न हुआ इको पार्क
वहीं, मंत्रीजी के आवास के सामने गुलजार रहने वाले इको पार्क में लगभग 2 फीट पानी भरा हुआ है. बच्चों के लिए बने झूलों से लेकर लोगों के बैठने के लिए बने स्थान तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. इस वजह से पार्क प्रशासन ने पार्क को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. इस बाबत पार्क के गेट पर एक नोटिस भी चिपकाया गया है.

देखें ग्राउंड रिपोर्ट

अलर्ट मोड में प्रशासन
इस बार बारिश ने आमलोगों के अलावा खास लोगों को भी परेशान कर रखा है. जिन जनप्रतिनिधियों को शहर की जनता का ख्याल रखना था, आज वह खुद अपने घरों का ख्याल नहीं रख पा रहै हैं. हालांकि, बारिश को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. जिला प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. वहीं, एसडीआरएफ की टीम भी पूरी तरह से तैयार है.

इको पार्क की स्थिति
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details