पटना: गुरुवार से लगातार हो रही बारिश ने राजधानी पटना को पानी-पानी कर दिया है. पटना के कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में नाव तक चलाए जा रहे हैं. एसडीआरएफ की टीम को लोगों को राहत पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है. मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
कई मंत्रियों के आवास में पानी
आम लोगों के अलावा इस बारिश ने सरकार के आवास को भी पानी-पानी कर दिया है. ईटीवी भारत की टीम ने जब सचिवालय के आसपास बने मंत्रियों के आवास का जायजा लिया, तो पाया कि बारिश ने कई मंत्रियों के आवास को अपने आगोश में ले लिया है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के घर लगभग 1 फीट पानी भरा हुआ है. इस वजह से मंत्रीजी घर में कैद रहने को विवश हैं. उनके आवास के बगल में स्थित शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के आवास में भी लबालब पानी भरा हुआ है. इसके अलावा कृषि मंत्री प्रेम कुमार के आवास में जलजमाव है.