बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अब जनरल बोगी के यात्रियों को मिलेगा बोर्डिंग पास, जल्द लॉन्च होगा ऐप - सीट को लेकर होनें वाले झगड़े

स्टेशन डायरेक्टर नीलेश कुमार ने बताया कि यात्रियों को बोर्डिंग पास देने के लिए ऐप बनाया गया है. अभी ऐप का ट्रायल चल रहा है. जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा.

यात्रियों को मिलेगी बोर्डिंग पास की सुविधा

By

Published : Sep 5, 2019, 12:57 PM IST

पटना:जनरल बोगी में सीट को लेकर होने वाले झगड़ों को देखते हुए रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है. दानापुर रेल मंडल जनरल बोगियों में सफर करने वाले यात्रियों को बोर्डिंग पास की सुविधा देने जा रहा है. इसके लिए रेल प्रशासन ने पटना जंक्शन से गुजरने वाली 11 ट्रेनों का चयन किया है. इन ट्रेनों में जनरल बोगियों में सफर करने वाले यात्रियों को बोर्डिंग पास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. जनरल बोगी के गेट पर मौजूद टीटी यात्रियों को सीट नंबर अलॉट करेंगे.

पटना जंक्शन

जल्द लांच होगा ऐप
स्टेशन डायरेक्टर नीलेश कुमार ने बताया कि यात्रियों को बोर्डिंग पास देने के लिए ऐप बनाया गया है. अभी ऐप का ट्रायल चल रहा है. जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए ट्रेन की जनरल बोगियों की मार्किंग की जाएगी. जब यात्री ट्रेन पर चढ़ेंगे तो जनरल बोगियों के गेट पर खड़े टीटी और आरपीएफ जवान यात्रियों को सीट नंबर एलॉट करेंगे. उन्होंने कहा कि सारी सीटें बुक होने के बाद भी अगर यात्री ट्रेन से यात्रा करना चाहें तो उन्हें कोच नंबर उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन सीट नंबर की जगह स्टैंडिंग नंबर दिया जाएगा.

जनरल बोगी के यात्रियों को मिलेगी बोर्डिंग पास की सुविधा

चार स्टेशन चयनित
स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि इसके लिए दानापुर जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन, पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल को चयनित किया गया है. उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को ही यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी. उनका मानना है कि इससे जनरल बोगियों में सीट को लेकर होने वाले झगड़े बंद हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details