बिहार

bihar

By

Published : Aug 27, 2022, 9:49 AM IST

Updated : Aug 27, 2022, 11:36 AM IST

ETV Bharat / city

पटना में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक, एक शख्स गिरफ्तार

पटना में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है. मामला राम कृष्णा नगर के एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का है. केंद्र से प्रश्न का उत्तर बनाए हुए सेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया.

परीक्षा के प्रश्न पत्र के साथ धराया युवक
परीक्षा के प्रश्न पत्र के साथ धराया युवक

पटना:बिहार की राजधानी पटना में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा (railway group d exam) के प्रश्न व उत्तर के सेट के साथ एक परीक्षार्थी धराया है. यह मामला पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जकारियापुर इलाके स्थित एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का है. वहां चल रहे ग्रुप डी की परीक्षा में फुलवारीशरीफ का रहने वाला एक परीक्षार्थी हल किया हुआ उत्तर का पूरा सेट लेकर पहुंच गया. परीक्षा केंद्र संचालक ने तत्काल उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ेंः बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले का मुख्य आरोपी कपिल देव गिरफ्तार, किए अहम खुलासे

फुलवारीशरीफ का निवासी है परीक्षार्थीः राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे एक परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र और हल किया हुआ उत्तर के पूरे सेट के साथ केंद्र पर तैनात संचालक ने पकड़ लिया. परीक्षा केंद्र संचालक की शिकायत पर रामकृष्ण नगर थाना पुलिस वहां पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पास पहले से प्रश्नपत्र का सेट मिला था, जिसका उत्तर बनाकर वह परीक्षा देने पहुंचा था. परीक्षार्थी की पहचान फुलवारीशरीफ निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गई है. सेट से प्रश्न पूछे जाने पर रंजीत फटाफट प्रश्नों का उत्तर दे रहा था.

दो लाख रुपये में खरीदा था प्रश्नः रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा केंद्र से उत्तर सहित प्रश्नपत्र पकड़ाए जाने के बाद सूचना मिलते ही कार्रवाई के लिए रामकृष्ण नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने बताया कि उत्तर सहित प्रश्नपत्र के साथ पकड़ाए युवक रंजीत कुमार से पूछताछ की जा रही है. उसके पास प्रश्न कहां से आया और किसने दी? इस बाबत तफ्तीश जारी है. युवक फुलवारीशरीफ का रहने वाला है. उसने बताया कि हल किया हुआ उत्तर सहित प्रश्नपत्र दो लाख रुपये में खरीदा था और उससे उतार कर उसका कोर्डिंग कर परीक्षा केन्द्र पर पूछे गये प्रश्न का उत्तर लिख रहा था. रंजीत कुमार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

''रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा केंद्र से उत्तर सहित प्रश्नपत्र के साथ पकड़ाए फुलवारीशरीफ निवासी रंजीत कुमार से पूछताछ की जा रही है. उसने बताया कि हल किया हुआ उत्तर सहित प्रश्नपत्र दो लाख रुपये में खरीदा था और उससे उतार कर उसका कोर्डिंग कर परीक्षा केन्द्र पर पूछे गये प्रश्न का उत्तर लिख रहा था. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया '' - जहांगीर आलम, थानाध्यक्ष, रामकृष्ण नगर थाना

ये भी पढ़ेंः प्रशासनिक सेवा हो या फिर वन डे Exam.. ये जुनून बनाता है Top.. पटना गंगा घाट पर प्रतियोगी परीक्षार्थियों की तैयारी का देखें नजारा

Last Updated : Aug 27, 2022, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details