बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित DSP पंकज रावत के ठिकानों पर छापेमारी - बिहार न्यूज

बालू के अवैध धंधे में सम्मिलित निलंबित हिलसा के पूर्व डीएसपी पंकज रावत के तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर

निलंबित डीएसपी पंकज रावत के ठिकानों पर छापेमारी
निलंबित डीएसपी पंकज रावत के ठिकानों पर छापेमारी

By

Published : Sep 4, 2021, 11:41 AM IST

पटना: बालू के अवैध धंधे (Illegal Sand Mining) में सम्मिलित निलंबित हिलसा के पूर्व डीएसपी (Former DSP of Hilsa) पंकज रावत(Pankaj Rawat) के तीन ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) द्वारा आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) में छापेमारी (Raid) की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना के एसके पुरी स्थित अपार्टमेंट दानापुर स्थित घर और पैतृक निवास राजगढ़ जिले के हिलसा में रेड चल रही है.

ये भी पढ़ें-पूर्व DSP तनवीर अहमद के पटना और बेतिया आवास पर छापेमारी

2 साल से आर्थिक अपराध इकाई की टीम के द्वारा कई टीमें बनाकर निलंबित हुए, अधिकारियों की संपत्ति की जांच की जा रही है. इसी क्रम में धीरे धीरे कर, जिनके खिलाफ साक्ष्य प्राप्त हो रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा निलंबित 41 अधिकारियों के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर धीरे-धीरे कर छापेमारी की जा रही है.

मिल रही जानकारी के अनुसार, आर्थिक अपराध इकाई द्वारा आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर, पूर्व डीएसपी पंकज रावत के तीनों ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. दरअसल कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद से ही आर्थिक अपराध इकाई की टीम एक्शन में आ गई है. बालू माफिया से सांठगांठ के कारण सरकार को आर्थिक क्षति के साथ पुलिस की छवि खराब करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-आर्थिक अपराध इकाई ने पूर्व DSP तनवीर अहमद के पटना और बेतिया आवास पर मारा छापा

आपको बता दें किविगत 2 दिन पहले भी पालीगंज के पूर्व सीनियर डीएसपी तनवीर अहमद के ठिकाने पर भी आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नए हसन खान के निर्देश पर पटना से लेकर बेतिया तक छापेमारी की गई थी. जिसमें, कई दस्तावेज और आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है.

दरअसल, बालू के अवैध धंधे में संलिप्त पालीगंज (Paliganj) के पूर्व डीएसपी तनवीर अहमद के पटना और बेतिया स्थित घर पर आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) ने छापा मारा. आर्थिक अपराध इकाई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी दल को कई सबूत मिले हैं. तनवीर अहमद को बालू के अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने के बाद सस्पेंड कर दिया गया था. 15 जुलाई को उन्हें पद से हटाकर हेड क्वार्टर क्लोज किया गया था. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच चल रही थी. इसी कड़ी में आर्थिक अपराध इकाई को सबूत मिला, जिसके बाद छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें-VIDEO: चुनाव में खपाने के लिए धधकने लगीं शराब माफिया की भट्टियां, पुलिस ने किया ध्वस्त

ये भी पढ़ें-BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के स्वास्थ्य के लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने मजार पर की चादर पोशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details