पटना: बालू के अवैध धंधे (Illegal Sand Mining) में सम्मिलित निलंबित हिलसा के पूर्व डीएसपी (Former DSP of Hilsa) पंकज रावत(Pankaj Rawat) के तीन ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) द्वारा आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) में छापेमारी (Raid) की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना के एसके पुरी स्थित अपार्टमेंट दानापुर स्थित घर और पैतृक निवास राजगढ़ जिले के हिलसा में रेड चल रही है.
ये भी पढ़ें-पूर्व DSP तनवीर अहमद के पटना और बेतिया आवास पर छापेमारी
2 साल से आर्थिक अपराध इकाई की टीम के द्वारा कई टीमें बनाकर निलंबित हुए, अधिकारियों की संपत्ति की जांच की जा रही है. इसी क्रम में धीरे धीरे कर, जिनके खिलाफ साक्ष्य प्राप्त हो रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा निलंबित 41 अधिकारियों के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर धीरे-धीरे कर छापेमारी की जा रही है.
मिल रही जानकारी के अनुसार, आर्थिक अपराध इकाई द्वारा आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर, पूर्व डीएसपी पंकज रावत के तीनों ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. दरअसल कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद से ही आर्थिक अपराध इकाई की टीम एक्शन में आ गई है. बालू माफिया से सांठगांठ के कारण सरकार को आर्थिक क्षति के साथ पुलिस की छवि खराब करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है.