पटना: हाजीपुर जेल में शूटआउट के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. रविवार सुबह से ही पटना के बेउर और फुलवारी जेल सहित प्रदेश के कई जेलों में छापेमारी चल रही है. इस दौरान कई जेलों से मोबाइल, चाकू सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.
प्रदेश के कई जेलों में छापेमारी
आरा मंडल कारा में अहले सुबह जिलाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिलाधिकारी के साथ-साथ एसपी और वरीय अधिकारियों ने सभी वार्डों का निरीक्षण किया. भोजपुर मंडल कारा के अंदर करीबन 2 घंटे तक जेल के सभी वार्डो में छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुई, जिनमें चाकू, खैनी इत्यादि शामिल हैं. औरंगाबाद मंडल कारा में भी डीडीसी और एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है. वहीं, मुजफ्फरपुर, भभुआ, आरा, लखीसराय, हाजीपुर मंडल कारा में भी छापेमारी अभियान जारी है.