पटना: बिहार में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस (Bihar Police) और सख्त हो गई है, इसी को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस जेलों में छापेमारी (Raid in jail) कर रही है. अचानक हो रही छापेमारी से जेलों में हड़कंप मच गया है. प्रशासनिक अधिकारी जेल के अंदर छापेमारी करने पहुंचे हैं. कई जिलों के डीएम, एसपी सहित तमाम बड़े अधिकारी के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने जेल के अंदर रेड की. बिहार के पुलिस जवान और अधिकारी एक्शन मोड में दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पुलिस को सुननी चाहिए पब्लिक की बात, इससे बढ़ेगा विश्वास: IG जितेन्द्र मिश्रा
खगड़िया, बेगूसराय, सिवान, अररिया और वैशाली सहित कई जेलों में छापेमारी चल रही है. इस दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बलों को लगाया गया है. डीएम-एसपी के नेतृत्व में जेल में छापेमारी के दौरान पुलिस कर्मियों ने कैदियों के वार्डों को बारीकी से खंगाला. अंदेशा रहता है कि कैदी नशीले पदार्थों सहित कई आपत्तिजनक चीजों का इस्तेमाल करते हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: बेरोजगारी की वजह से बिहार में बढ़ा साइबर फ्रॉड, पैसे कमाने के लिए अपना रहे शॉर्ट कट तरीका
पटना:राजधानी पटना के बेऊर जेल में भी पुलिस ने छापेमारी की. डीएम और एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने कई घंटों तक जेल का कोना-कोना खंगाला. बेऊर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से टेलिफोनिक बातचीत के दौरान बताया कि यह छापेमारी खुद से जेल प्रशासन द्वारा की जा रही है. अभी छापेमारी चल रही है और अभी तक किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. हालांकि पूरे जेल की छापेमारी करने में करीबन 2 से 3 घंटे का समय लगता है.
खगड़िया: मंडल कारा में डीएम एसपी के नेतृत्व में अचानक छापेमारी की गई. ये एक घंटे से अधिक समय तक चली. छापेमारी में डीएम, एसपी समेत कई थानों की पुलिस शामिल हुई. छापेमारी के बाद डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि खगड़िया जेल से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है.