बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी, कैदियों में मचा हड़कंप - Bihar Latest News

छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बलों को लगाया गया है. डीएम-एसपी के नेतृत्व में जेल में छापेमारी के दौरान पुलिस कर्मियों ने कैदियों के वार्डों को बारीकी से खंगाला. अंदेशा रहता है कि कैदी नशीले पदार्थों सहित कई आपत्तिजनक चीजों का इस्तेमाल करते हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

्

By

Published : Feb 24, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 1:06 PM IST

पटना: बिहार में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस (Bihar Police) और सख्त हो गई है, इसी को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस जेलों में छापेमारी (Raid in jail) कर रही है. अचानक हो रही छापेमारी से जेलों में हड़कंप मच गया है. प्रशासनिक अधिकारी जेल के अंदर छापेमारी करने पहुंचे हैं. कई जिलों के डीएम, एसपी सहित तमाम बड़े अधिकारी के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने जेल के अंदर रेड की. बिहार के पुलिस जवान और अधिकारी एक्शन मोड में दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पुलिस को सुननी चाहिए पब्लिक की बात, इससे बढ़ेगा विश्वास: IG जितेन्द्र मिश्रा

खगड़िया, बेगूसराय, सिवान, अररिया और वैशाली सहित कई जेलों में छापेमारी चल रही है. इस दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बलों को लगाया गया है. डीएम-एसपी के नेतृत्व में जेल में छापेमारी के दौरान पुलिस कर्मियों ने कैदियों के वार्डों को बारीकी से खंगाला. अंदेशा रहता है कि कैदी नशीले पदार्थों सहित कई आपत्तिजनक चीजों का इस्तेमाल करते हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: बेरोजगारी की वजह से बिहार में बढ़ा साइबर फ्रॉड, पैसे कमाने के लिए अपना रहे शॉर्ट कट तरीका

पटना:राजधानी पटना के बेऊर जेल में भी पुलिस ने छापेमारी की. डीएम और एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने कई घंटों तक जेल का कोना-कोना खंगाला. बेऊर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से टेलिफोनिक बातचीत के दौरान बताया कि यह छापेमारी खुद से जेल प्रशासन द्वारा की जा रही है. अभी छापेमारी चल रही है और अभी तक किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. हालांकि पूरे जेल की छापेमारी करने में करीबन 2 से 3 घंटे का समय लगता है.

खगड़िया: मंडल कारा में डीएम एसपी के नेतृत्व में अचानक छापेमारी की गई. ये एक घंटे से अधिक समय तक चली. छापेमारी में डीएम, एसपी समेत कई थानों की पुलिस शामिल हुई. छापेमारी के बाद डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि खगड़िया जेल से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है.

अररिया: अररिया के मंडल कारा में भी डीएम और एसपी ने छापेमारी की. सरकार के निर्देश पर बिहार के सभी जेलों में छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में सुबह आरएस स्थित मंडल कारा में डीएम प्रशांत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में आधा दर्जन थाने की पुलिस को शामिल किया गया था. हालांकि अभी जानकारी नहीं मिल पाई है कि जेल के अंदर किस तरह की कार्रवाई हुई है. इस छापेमारी में डीएम प्रशांत कुमार, एसपी अशोक कुमार सिंह सहित कई वरीय अधिकारी शामिल हैं.

वैशाली: हाजीपुर के मंडल कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की गई. डीएम उदिता सिंह और एसपी मनीष के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ जेल में छापेमारी की गई और मंडल कारा के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गई. लेकिन जेल से कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. डीएम उदिता सिंह ने बताया कि यह रुटीन छापेमारी थी और रेड के दौरान जेल से कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. छापेमारी इतनी गोपनीय तरीके से रखी गई थी कि इसकी भनक भी जेल प्रशासन को नहीं लगी.

छपरा: छपरा मंडल कारा में एडीएम सदर और एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया गया. कैदी वार्डों में व्यापक तलाशी अभियान के लिए भारी पुलिस बल का इंतजाम किया गया था. सारण जिले के आधा दर्जन से ज्यादा थानों की पुलिस और पुलिस केंद्र के जवानों के साथ छापेमारी हुई. इस तलाशी अभियान में शामिल एसडीपीओ सदर एमपी सिंह और एसडीपीओ सदर अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में कैदियों के वार्ड सहित जेल परिसर के भीतर सभी जगहों की तलाशी ली गई.

पूर्वी चंपारण:मोतिहारी में भी पुलिस ने मंडल कारा में छापेमारी की. इस दौरान कैदियों के सभी वार्डों की तलाशी ली गई.

ये भी पढ़ें: पूर्वी चंपारण पुलिस की अनोखी पहल, ऑन द स्पॉट मामले के निपटारे के लिए 'पुलिस आपके द्वार' कार्यक्रम शुरू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 24, 2022, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details