पटना:राजधानी पटना के दानापुर में विशेष निगरानी इकाई (Special Surveillance Unit) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ग्रामीण विकास विभाग (Bihar Rural Development Department) में उप सचिव शैलेन्द्र कुमार भारती (Deputy Secretary Shailendra Kumar Bharti) के यहां छापा पड़ा है. शैलेन्द्र कुमार भारती के नम्रता एग्जिट अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 502 में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव शैलेन्द्र कुमार भारती के दो ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इनके खिलाफ पद का दुरुपयोग कर 1 करोड़ 20 लाख 19 हजार 837 रुपए अधिक अर्जित करने का मामला दर्ज हुआ है. जांच दल की ओर से कोर्ट से सर्च वारंट लेकर पटना स्थित ऑफिस और आवास की तलाशी ली गई है.
ये भी पढ़ें-सहरसा जेल अधीक्षक के ठिकानों पर छापे में मिले लाखों रुपए कैश, दर्जनों प्लॉट में भी निवेश के सबूत
उप सचिव के यहां पड़ा छापा:विशेष निगरानी इकाई ने बताया कि डिप्टी सेक्रेटरी शैलेंद्र कुमार भारती ने आय से काफी अधिक संपत्ति अर्जित की है. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. पटना के दानापुर बेलिरोड आरपीएस स्थित नम्रता अपार्टमेंट के 502 नम्बर फ्लैट में विशेष निगरानी इकाई की टीम को कई जमीन के दस्तावेज और बैंक के अकाउंट बरामद हुए हैं. विशेष निगरानी विभाग को आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रथम दृस्टया आय से अधिक चार गुना संपत्ति का पता चला है. छापेमारी के दौरान 22 लाख रुपया एसबीआई बैंक और अन्य बैंक के शाखा में जमा पाया गया है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक सगुना मोड़ के लॉकर से करीब 2 करोड रुपए के जेवरात और 1 लाख नकद बरामद हुआ है.