बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शैलेन्द्र कुमार भारती के यहां मिले 2 करोड़ से ज्यादा के जेवरात.. कुल संपत्ति तो पूछिए ही मत - etv news

राजधानी पटना में ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव के आवास पर छापा (Raid on Residence of Deputy Secretary in Patna) पड़ा है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने रेड मारा है. दानापुर आरपीएस नम्रता एग्जिट के फ्लैट संख्या 502 में रूलर डेवलपमेंट विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी शैलेंद्र कुमार भारती के दो ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आय से अधिक सम्पति मामले में छापेमारी की है. पढ़ें पूरी खबर...

ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव के आवास पर छापा
ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव के आवास पर छापा

By

Published : May 27, 2022, 7:57 PM IST

पटना:राजधानी पटना के दानापुर में विशेष निगरानी इकाई (Special Surveillance Unit) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ग्रामीण विकास विभाग (Bihar Rural Development Department) में उप सचिव शैलेन्द्र कुमार भारती (Deputy Secretary Shailendra Kumar Bharti) के यहां छापा पड़ा है. शैलेन्द्र कुमार भारती के नम्रता एग्जिट अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 502 में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग में उप सचिव शैलेन्द्र कुमार भारती के दो ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इनके खिलाफ पद का दुरुपयोग कर 1 करोड़ 20 लाख 19 हजार 837 रुपए अधिक अर्जित करने का मामला दर्ज हुआ है. जांच दल की ओर से कोर्ट से सर्च वारंट लेकर पटना स्थित ऑफिस और आवास की तलाशी ली गई है.

ये भी पढ़ें-सहरसा जेल अधीक्षक के ठिकानों पर छापे में मिले लाखों रुपए कैश, दर्जनों प्लॉट में भी निवेश के सबूत

उप सचिव के यहां पड़ा छापा:विशेष निगरानी इकाई ने बताया कि डिप्टी सेक्रेटरी शैलेंद्र कुमार भारती ने आय से काफी अधिक संपत्ति अर्जित की है. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. पटना के दानापुर बेलिरोड आरपीएस स्थित नम्रता अपार्टमेंट के 502 नम्बर फ्लैट में विशेष निगरानी इकाई की टीम को कई जमीन के दस्तावेज और बैंक के अकाउंट बरामद हुए हैं. विशेष निगरानी विभाग को आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रथम दृस्टया आय से अधिक चार गुना संपत्ति का पता चला है. छापेमारी के दौरान 22 लाख रुपया एसबीआई बैंक और अन्य बैंक के शाखा में जमा पाया गया है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक सगुना मोड़ के लॉकर से करीब 2 करोड रुपए के जेवरात और 1 लाख नकद बरामद हुआ है.

करोड़ों का मालिक निकला ग्रामीण विकास विभाग का उप सचिव:पटना के आवास और कार्यालय में छापामारी के दौरान तलाशी में अभियुक्त के पास जो अचल संपत्ति मिली है. उसमें रुकनपुरा स्थित इंडस्लैंड बैंक में अभियुक्त की पत्नी के नाम पर 6 लाख जमा है. शैलेंद्र कुमार के खिलाफ पटना के आवास और कार्यालय में छापेमारी के दौरान पता चला है कि आरोपी के पास तीन फ्लैट है. पटना के आरपीएस मोड के पास 53 लाख का फ्लैट है. वहीं, दूसरा फ्लैट कस्टम ग्रीन में है जो कि 53 लख रुपए का है. और जलालपुर में 29 लाख का फ्लैट है. जो कई लाख रुपए खर्च कर अच्छी तरह से सजाया गया है. इसके अलावा छापेमारी के दौरान पता चला है कि अभियुक्त शैलेंद्र कुमार ने 5 बीघा जमीन बांका में खरीदा है. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख है. साल 2022 में पटना के फुलवारी में 53 लाख रुपए का 3 कट्ठा का प्लॉट भी पाया गया है. पैसे का काफी ज्यादा निवेश इसने जमीन की खरीदारी और फ्लैट में किया है.

ये भी पढ़ें-गया से हटाए गए एसपी और डीएम के खिलाफ विशेष निगरानी विभाग की जांच शुरू

ये भी पढ़ें-मोतिहारी रजिस्ट्रार बृज बिहारी शरण के ठिकानों पर निगरानी की RAID, 5 लाख नकद सहित अकूत संपत्ति बरामद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details