पटना: पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह (Executive Engineer Arun Kumar Singh) के पास करोड़ों की संपत्ति का पता चला है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट (Bihar Vigilance Department) को मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा कर रखा है. विशेष निगरानी इकाई के द्वारा शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में राजगीर में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान राजगीर और देवघर स्थित उनके पैतृक आवास पर सर्च किया गया है. उनके खिलाफ विशेष निगरानी इकाई में आय से 90.20 लाख रुपए से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया के सब रजिस्ट्रार अमलेश प्रसाद सिंह के ठिकानों निगरानी का छापा, 24 लाख कैश, 1 KG सोना बरामद
आय से अधिक संपत्ति मामले में तलाशी के दौरान विशेष निगरानी विभाग को कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह के ठिकानों पर से 3 गुना संपत्ति का पता चला है. तलाशी के दौरान अभी तक विभिन्न बैंकों में 25 से अधिक अकाउंट, इसके अलावा चल-अचल संपत्ति खरीदने का दस्तावेज, 15 लाख रुपए का सोने और चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं. देवघर में बहुत बड़े परिसर में 21 कमरों का सुसज्जित दो तल्ला बहुमंजिला मकान का भी पता चला है, जिसकी कीमत करीबन 3 करोड़ तक आंकी गई है.