पटना:राजधानी पटना में रूपसपुर पटना थाना अध्यक्ष के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले (Disproportionate Assets Case) में आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) ने कड़ी कार्रवाई की है. आर्थिक अपराध इकाई को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष मधुसूदन ने अपने पद का दुरुपयोग कर अकूत संपत्ति स्वयं और परिजनों के नाम पर अर्जित की है. जिसके बाद मामले में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर का धनकुबेर आपूर्ति पदाधिकारी! पटना, दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव में प्रॉपर्टी, पत्नी के नाम 10 प्लॉट
थाना अध्यक्ष के खिलाफ EOU की कार्रवाई:आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सत्यापन के बाद आरोप सही पाए जाने पर मधुसूदन के विरुद्ध आर्थिक अपराध ने आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 22/2022 24 मई को धारा 13(2) के साथ 12 1-b भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम 1988 के तहत अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार मधुसूदन द्वारा आय के ज्ञात एवं राजस्व ओर से करीब 62.67% अधिक परिसंपत्ति अर्जित की गई है.