पटना: बिहार के बेऊर समेत पांच जेलों में छापेमारी की गई. राजनाधी के बेऊर जेल में जिले के एसपी, एसडीओ, डीएसपी, थानेदार और कई पुलिसकर्मियों ने एक साथ छापेमारी की. हालांकि, छापेमारी के दौरान जेल से किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
'छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप'
बताया जाता है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेऊर कारा में छापेमारी की गई. पुलिस सूत्रों की माने ढाई घंटे तक चली छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मचा रहा. सूत्रों की माने तो छापेमारी के दौरान कैदियों के पास से खैनी और गुटखा जब्त की गई.
ये भी पढ़ें - अनुमंडल पदाधिकारी ने चुनाव के मद्देनजर दानापुर उपकारा में की छापेमारी
अपराधियों की शरणस्थली के तौर पर बदनाम है जेल
बता दें बिहार के जेल अपराधियों की शरणस्थली के तौर पर बदनाम रहे हैं. दरअसल, पुलिस को आशंका है कि बेऊर जेल में कुछ ऐसे कुख्यात हैं, जो जेल में रहकर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी: उपकारा में प्रशासन की छापेमारी, कैदियों में मचा हड़कंप
कई जेलों में एक साथ छापेमापी
यहां से बड़े-बड़े डॉन और माफिया सरगना हत्या, अपहरण और फिरौती का कारोबार चलाते हैं. कई बार जेलों में असलहे और मोबाइल भी मिले हैं. इन्हीं गतिविधियों को रोकने के लिए बिहार पुलिस ने आज बेऊर में तलाशी अभियान छेड़ा है. इस बीच बिहार के मुंगेर सहित दूसरे जेलों से भी छापेमारी की खबर है.
ये भी पढ़ें - SDM और SP के नेतृत्व में बाढ़ उपकारा में की गई छापेमारी, कुछ भी नहीं हुआ बरामद