बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में IT का छापा, बोले शक्ति सिंह गोहिल- डरेंगे नहीं - पटना में कांग्रेस कार्यालय में छापेमारी

कांग्रेस मुख्यालय पर इंकम टैक्स के छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्त सिंह गोहिल ने कहा कि भाजपा और जदयू महागठबंधन से घबरा गई है इसलिए इस तरह की कार्रवाई पर उतर आई है.

कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में IT का छापा
सदाकत आश्रम

By

Published : Oct 22, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 8:31 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजधानी से बड़ी खबर सामने आई. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में छापेमारी हुई. इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आठ लाख रुपये बरामद किए हैं.

देखें रिपोर्ट

इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस मुख्यालय में नोटिस भी चस्पा कर दिया है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी देते हुए कहा कि शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जब बीजेपी प्रत्याशी के भाई के घर से साढ़े 22 किलो सोना बरामद होता है तो कोई एजेंसी नहीं जाती है. वैसे भी जो रुपए गाड़ी से बरामद हुए हैं वो कंपाउंड से बाहर खड़ी थी.

नोटिस

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि भाजपा और जदयू महागठबंधन से घबरा गई है इसलिए इस तरह की कार्रवाई पर उतर आई है. वैसे हम इससे डरने वाले नहीं हैं और सहयोग करेंगे.

"ये गांधी का आश्रम है यहां एक रुपया भी नहीं मिलेगा. वैसे भी काला धन बीजेपी के पास है." -शक्ति सिंह गोहिल

Last Updated : Oct 22, 2020, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details