पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की सूची जारी हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बिहार चुनाव का प्रचार करने पहुंचेंगे. बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से सोनिया गांधी इस बार चुनाव प्रचार करने बिहार नहीं आएंगी. लेकिन, वे भी वर्चुअल माध्यम से राज्य की जनता को संबोधित करेंगी.
राहुल गांधी राज्य में 6 आम सभाएं करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी राज्य में 6 आम सभाएं करेंगे. इसके अलावा वे तकरीबन 4 या 5 शहरों में रोड शो भी कर सकते हैं. वहीं प्रियंका गांधी भी 2 या 3 आमसभाएं करेंगी. इसके अलावा राज्य के शहरी क्षेत्रों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी चुनावी सभा कर सकते हैं.