पटना:किसान आंदोलन का आज 55वां दिन है. किसान अपनी मांगों से हटने को तैयार नहीं हैं. वहीं इस आंदोलन को लेकर राजनीति भी अपने चरम पर है. अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा सांसद सुशील मोदी ने इसकी आड़ में कांग्रस नेता राहुल गांधी पर वार किया है.
ये भी पढ़ें:पटना में किसान आंदोलन के समर्थन में महिला संगठन ने निकाला प्रतिवाद मार्च
एक के बाद एक चार ट्वीट कर सुशील मोदी ने कहा कि, 'राहुल गांधी एक तरफ किसान आंदोलन की फंडिंग करा रहे हैं और दूसरी तरफ किसानों को सरकार तथा औद्योगिक घरानों के विरुद्ध नफरत पैदा कर अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाना चाहते हैं. उनकी पार्टी ने जब पटना में राजभवन मार्च का नाटक किया, तब उसके 19 में से केवल एक विधायक का शामिल होना साबित करता है कि किसानों के मुद्दे पर बिहार के विधायक राहुल गांधी के साथ नहीं हैं.'
ये भी पढ़ें : कृषि कानूनों के विरोध में 30 जनवरी को बनेगी मानव श्रृंखला
सुशील मोदी ने आगे लिखा, 'भारतीय किसान यूनियन की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढुनी पर कांग्रेस से 10 करोड़ रुपये लेने के आरोप निराधार नहीं थे इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा ने भले ही उनसे दूरी बना ली हो, लेकिन कांग्रेस सहित कई संगठनों की फंडिंग से इनकार नहीं किया जा सकता. भारत विरोधी ताकतों की मदद के कारण किसान आंदोलन का नेतृत्व तीन कृषि कानूनों को समाप्त करने पर अड़ा है.'