पटना:बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह भी कोरोना की चपेट (Radhamohan Singh Found Corona Positive) में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. फिलहाल, राधा मोहन सिंह होम आइसोलेशन में (Radhamohan Singh in Home Isolation) हैं. दरअसल, वो सोमवार को बीजेपी की उस मीटिंग में भी शामिल थे, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद नेगेटिव
बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ साथ कई मंत्री और अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि बिना अस्पताल गए ही जीतनराम मांझी, तारकिशोर प्रसाद कोरोना निगेटिव हो गए हैं. अन्य कोरोना पॉजिटिव भी फिलहाल होम आइसोलेशन में ही है.
अब तक जो बिहार के प्रमुख लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं उनके नाम हैं.
तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री
अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
सुनील कुमार, मद्य निषेध मंत्री
संतोष सुमन, लघु जल संसाधन मंत्री
जनक राम, खान भूतत्व मंत्री
अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री
अवधेश नारायण सिंह, सभापति विधान परिषद