पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार परवान पर है. सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में पहुंच रहे है. इसी कड़ी में बीजेपी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर अपनी जीत का दावा किया.
'लोगों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ, इसीलिए फिर से बनेगी NDA सरकार' - एनडीए
एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में उत्तर प्रदेश के मंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम स्टार प्रचारक जुट रहे हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह भी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखें
'सरकारी योजना का लाभ'
राधमोहन सिंह ने कहा कि हम लगातार चुनाव प्रचार में जा रहे है. बिहार की जनता प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्य से पूरी तरह खुश दिख रही है. किसान से लेकर गरीब मजदूर तक को सरकारी योजना का काफी लाभ मिला है.
'एनडीए सरकार बनना तय'
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने की वजह से लोग काफी खुश है. जनता चाहती है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बने. प्रदेश की जनता ये भी जानती है कि किसके शासनकाल में कितना विकास हुआ है. जनता इस विकास की धारा को रोकना नहीं चाहती, इसीलिए फिर से बिहार में एनडीए सरकार बनना तय है.