पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह रविवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्होंने बिहार में फिर से इस बार एनडीए सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार में दो तिहाई बहुमत से एनडीए को जीत मिलेगी. एनडीए में चार पार्टियां शामिल है. चारों एकजुट होकर इस बार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे.
चुनाव प्रचार भी आज से शुरू
राधामोहन ने कहा कि बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी मुख्य रूप से एनडीए गठबंधन के चार घटक दल है. सीटों को लेकर सभी दलों में सहमति बन गई है. उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. चुनाव प्रचार भी आज से शुरू हो रहा है. जनता भी चाहती है कि बिहार में एनडीए की सरकार बने.