पटना:बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है, इसके बावजूद आए दिन शराब मिलने की खबरें आती रहती हैं. मंगलवार को तो बिहार विधानसभा परिसर में शराब(Liquor Found in Bihar Assembly Premises) की खाली बोतलें बरामद हुई हैं. जिसके बाद सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इसे शर्मनाक घटना बताते हुए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इसके लिए नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?
पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि जब बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) चल रहा है, वैसे में बिहार विधानसभा परिसर में शराब मिलना साफ बताता है कि शराबबंदी महज नाम की है. आखिर इतनी पुलिस-फोर्स और कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बावजूद कैसे परिसर में शराब की बोतलें पहुंच गई?
राबड़ी देवी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार को पहले अपने अधिकारियों पर नकेल कसनी चाहिए, उनके घर में छापेमारी होनी चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि हम किससे शिकायत करें, क्योंकि जिम्मेदार तो सरकार ही है. शराब चाहे कहीं भी मिले, जिम्मेदारी सरकार की ही होगी.