बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राबड़ी का गंभीर आरोप, कहा- BJP नोटबंदी के पैसे से तोड़ रही राज्यों की सरकार - नोटबंदी को ल्कर राबड़ी देवी का बया

राबड़ी देवी ने कहा कि इस सरकार ने नोटबंदी के नाम पर लोगों को लूटने का काम किया है. पूरे देश की जनता जानती है कि बीजेपी की सरकार जो खर्चे कर रही है, वो किसका पैसा है.

नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी

By

Published : Jul 25, 2019, 3:36 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. राबड़ी देवी ने कहा कि नोटबंदी के समय बीजेपी ने पूरे देश का पैसा लूट लिया. अब बीजेपी उसी पैसे का प्रयोग कर दूसरे राज्य के सरकारों को तोड़ने में प्रयोग कर रही है.

नोटबंदी पर लोगों को लूटा

राबड़ी देवी ने कहा कि इस सरकार ने नोटबंदी के नाम पर लोगों को लूटने का काम किया है. पूरे देश की जनता जानती है कि बीजेपी की सरकार जो खर्चे कर रही है, वो किसका पैसा है. ये सरकार इसी पैसे से हर राज्य के सरकार को तोड़ रही है.

राबड़ी देवी,नेता प्रतिपक्ष

संपत्ति को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना
इस दौरान राबड़ी देवी ने आय से अधिक संपत्ति को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार के निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोदीपुर, राजेंद्र नगर, कंकरबाग, बाइपास सभी जगह नीतीश कुमार की संपत्ति है. वहीं, इको फ्रेंडली कार से सीएम नीतीश कुमार के विधानसभा पहुंचने पर राबड़ी देवी ने कहा कि ये उनका शौक है. जैसे वो टोला बदलते रहते हैं, वैस कार भी बदलना उनका अपना शौक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details