पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास समेत 17 परिसरों पर सीबीआई ने छापा (CBI raid on Lalu Rabri premises) मारा. यह छापेमारी शुक्रवार सुबह से ही शुरू हो गयी थी. छापेमारी की खबर मिलते ही राबड़ी देवी 10 सर्कुलर रोड आवास के बाहर आरजेडी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी. रेड खत्म होने के बाद राबड़ी देवीजब अपने आवास से बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ सीबीआई के अधिकारियों को छोड़ने बाहर निकलीं, उस दौरान वहां मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीबीआई हाय-हाय के नारे लगाने शुरू (RJD worker raising slogans against CBI) कर दिये.
ये भी पढ़ें: RJD समर्थकों ने सीबीआई के अफसरों को सड़क पर दौड़ाया, वाहन पर चलाये लात-मुक्के
राबड़ी आवास के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा: काफी अफरा-तफरी का माहौल था. शोर-शराब हो रहा था. आरजेडी कार्यकर्ता सीबीआई के खिलाफ नारे लगा रहे थे. यह देख राबड़ी देवी नाराज हो गयीं और उन्होंने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ (Rabri Devi slaps RJD worker) दिया. दरअसल, रेलवे और जमीन के बदले नौकरी देने मामले को लेकर शुक्रवार सुबह 6:30 से 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई के अधिकारियों ने छापेमारी शुरू कर दी थी. शाम को छापेमारी खत्म होने के बाद सीबीआई अधिकारी एक-एक कर राबड़ी आवास से निकल रहे थे.