बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री बनने पर बोलीं राबड़ी देवी- 'मेरी बहू बहुत भाग्यशाली है' - Tejashwi Yadav will become Deputy CM

लालू परिवार के लिए आज खुशी का दिन है. क्योंकि तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बने हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री और भाई तेजप्रताप सबके चेहरे खुशी से चमक रहे हैं. आइए सुनते हैं. इस अवसर पर (Rajshree Yadav Reaction After Tejashwi Yadav Oath Ceremony) उनलोगों ने क्या कहा...

तेजस्वी यादव बने उपमुख्यमंत्री
तेजस्वी यादव बने उपमुख्यमंत्री

By

Published : Aug 10, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 3:27 PM IST

पटना:तेजस्वी यादव ने दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ (Tejashwi Yadav Oath Ceremony) ली. इस दौरान राजभवन में उनकी मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पत्नी राजश्री देवी और बड़े भाई तेज प्रताप यादव मौजूद थे. इस दौरान तीनों ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की.

ये भी पढ़ें-बोले नीतीश कुमार- 'हम कोई गड़बड़, कोई भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते हैं'

महागठबंधन की सरकार बनने पर बोलीं राबड़ी देवी: राबड़ी देवी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. ये सब आप लोगों की वजह से ही हुआ है. इतना ही नहीं इस दौरान राबड़ी ने कहा कि पुराना सब माफ है. राबड़ी देवी ने महागठबंधन की सरकार को बिहार के लिए अच्‍छा बताया. बहू राजश्री को लेकर कहा कि उसके घर में आने के बाद सरकार बनी है, मेरी बहू बहुत भाग्यशाली है.

तेज प्रताप और राजश्री ने क्या कहा : इस दौरान राजश्री यादव ने कहा कि मैं सबको बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं. वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा कि सरकार में युवाओं के लिए काम करने वास्ते आए हैं. गौरतलब है कि बिहार में आज से महागठबंधन की सरकार का गठन हो गया है. राजभवन में राज्यपाल फागु चौहान ने नीतीश कुमार को आठवीं बार सूबे के सीएम के तौर पर शपथ दिलाई. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार उप मुख्यमंत्री (Tejashwi Yadav will become Deputy CM) बने हैं.

जल्द ही विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा-नीतीश:शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने साफ किया कि 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद वह सीएम नहीं बनना चाहते थे लेकिन बीजेपी के शीर्ष नेता चाहते थे कि मैं ही मुख्यमंत्री बनूं. नीतीश ने कहा कि बाद के दिनों में बीजेपी का दबाव बढ़ता जा रहा था. उस माहौल में काम करना मुश्किल हो गया था. जिस वजह से हमें ये फैसला लेना पड़ा. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा कि अब जल्द ही विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा और मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी जल्द से जल्द होगा. हम समय आने पर जनता को सब कुछ बता देंगे. बीजेपी के साथ जाने पर हमारी सीटें कम हुईं थी.

Last Updated : Aug 10, 2022, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details