पटना:बिहार विधान परिषद की कार्यवाही (Proceedings of Bihar Legislative Council) भी आज हंगामे की भेंट चढ़ गई. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) के साथ राजद के सदस्यों ने अग्निपथ योजना पर चर्चा करने की मांग के साथ ही अग्निवीर योजना के विरोध में गिरफ्तार किए गए युवाओं को रिहा करने की मांग की. गौरतलब है कि बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने जमकर हिंसक प्रदर्शन किया था, पुलिस ने हिंसक आंदोलन के विरोध में जिन युवाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उन्हें राजद रिहा करने की सरकार से मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ें-'आज पता चला कि कोई और करीब आने लगा है', RJD से JDU की नजदीकी पर स्पीकर का शायराना हमला
राबड़ी देवी ने वेल में किया प्रदर्शन :अग्निपथ योजना प्रोटेस्ट में गिरफ्तार युवकों को रिहा करने के लिए पूर्व मुखंयमंत्री के साथ राजद सदस्यसदन में मांग करते नजर आए. कुछ देर हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही चलती रही लेकिन बाद में विपक्षी सदस्य वेल में आ गए, राजद सदस्य वेल में आकर सदन में अग्निपथ योजना पर चर्चा कराने की मांग करते रहे. लगातार मांग करने के बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही को रोक दिया. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सदस्यों के साथ बाहर आई और मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने वर्तमान सरकार पर कई आरोप लगाए.
'सदन में हमारी बातों को नहीं सुना जाता है, मजबूर होकर हम लोगों को वेल में आना पड़ा. हम लोग चाहते हैं कि अग्निपथ योजना के खिलाफ जिन युवाओं ने आंदोलन किया और उनको सरकार ने जेल में बंद कर रखा है, उन्हें रिहा किया जाए. इस संबंध में सदन में चर्चा हो जैसे कि सरकार का ध्यान आकृष्ट होगा, लेकिन सभापति बार-बार विपक्ष की बातों को नजरअंदाज करते हैं.'- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री