पटना:29 नवंबर से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Assembly) शुरू हो रहा है. विपक्ष नीति आयोग की रिपोर्ट (Niti Aayog Report) में बिहार के निचले पायदान पर रहने को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस का दावा है कि आरजेडी समेत सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर आवाज उठाएंगे.
ये भी पढ़ें: हाथ को नहीं चाहिए लालटेन का साथ, शीतकालीन सत्र में अलग-अलग दिखेंगे RJD और कांग्रेस
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को फिसड्डी घोषित किया गया है, उससे स्पष्ट है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने कुछ भी नहीं किया है. एनडीए की सरकार की ओर से सिर्फ और सिर्फ जुमलेवाजी की जा रही है. शिक्षा स्वास्थ्य के साथ-साथ गरीबी के मामले में भी बिहार पिछड़ा राज्य बताया गया है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ये उस नीति आयोग की रिपोर्ट है, जो केंद्र की एनडीए सरकार की है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. विपक्ष तमाम मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह घेरने की तैयारी कर रहा है. उनसे जब पूछा गया कि आपलोग तो महागठबंधन से अलग हैं फिर सरकार को कैसे घेरेंगे? तब राजेश राठौर ने कहा कि ऐसे मामलों पर पूरा विपक्ष एकजुट है, क्योंकि ये जनता से जुड़े सवाल हैं.