पटना: पहली बार सियासत के मैदान में उतरकर चर्चाओं में आने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी ने पिछले दिनों अपने ट्विटर हैंडल पर बिहार के सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों के बारे में कई ट्वीट किए हैं. ये ट्वीट मत्स्य विभाग, राजस्व विभाग, वित्त विभाग से जुड़े हैं.
नीतीश सरकार पर पुष्पम प्रिया का वार
बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी एक्शन में हैं. नियोजित शिक्षकों की मांगों को लेकर पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
बिहार में शिक्षकों को नियोजन की मांगों को लेकर पुष्पम प्रिया चौधरी ने सरकार पर हमला बोला है. चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- आप सुबह पेपर पढ़ते हैं ना. मुख्यमंत्री @NitishKumar जी. लेकिन आज आपके साथ 94000 परिवार भी बेसब्री से अख़बार पलट रहे होंगे...कहीं उनके बच्चे की टीचर नियुक्ति का डेट आ गया हो!आज अंतिम वर्किंग डे है. बस आदेश दे दीजिए विभाग को सरस्वती-पूजा से पहले नियुक्ति की!' #कब_होगा_काउंसलिंग
रोजगार के मुद्दे पर नीतीश को घेरा
इससे पहले प्लुरल्स पार्टी के अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने रोजगारके मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- 'वेंकैंसी आप निकालेंगे नहीं तो रोजगार कहां से देंगे, काम कैसे होगा और उत्पादन कैसे बढ़ेगा? सिर्फ गोल-गोल घोषणाए होंगी तो फिर युवा बाहर ही जाने को मजबूर होंगे और मछलियां बाहरी राज्यों से बिहार आएगी.'