पटना: खुद को बिहार में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकीं पुष्पम प्रिया चौधरी ने नीतीश सरकार पर तंज कसा है. बिहार के गोपालगंज में सत्तर घाट पुल के ध्वस्त होने की खबर के बाद पुष्पम ने कहा कि विश्वास का सेतु टूट रहा है.
नीतीश पर तंज
पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर लिखा- 'गंडक किनारे: 'विश्वास का सेतु' टूट रहा है...सरकार बोली-न, कहां, बस अप्रोच रोड ही टूटा है! चलिए, रिपेयर की कोशिश कीजिए, चार महीने हैं और दूरी अभी से बढ़ चुकी है! सरकारी अप्रोच! वर्चूअल कि रियल?'
सत्तरघाट महासेतु का एप्रोच रोड धंसा
बता दें कि बुधवार को बिहार के गोपलगंज जिले में गंडक नदी पर 263 करोड़ रुपये की लागत से बना सत्तरघाट पुल टूटकर नदी में बह गया. नदी का जलस्तर बढ़ने और भारी बारिश के चलते पुल का एक हिस्सा टूटा. इस सेतु का निर्माण बिहार पुल निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था. साल 2012 में इस पुल का निर्माण शुरू किया गया था. निर्माण पूरा होने के बाद पिछले 16 जून 2020 को इस महासेतु का उद्घाटन किया गया था.
कौन हैं पुष्पम प्रिया चौधरी?
बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी जेडीयू नेता और विधान परिषद सदस्य रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं. मूल रूप से बिहार के दरभंगा की रहनेवाली हैं. लंदन के मशहूर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से पुष्पम ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है. प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट हैं. इनकी पार्टी के साथ जो लोगो बना हुआ है, वो पंखों वाले घोड़े का है.