पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्रालय द्वारा लोगों के बीच ऋण वितरण (loan distribution) ज्यादा से ज्यादा करने का दिशा निर्देश जारी किया गया था. इसी कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पटना के होटल चाणक्य में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस ऋण वितरण कार्यक्रम में अन्य बैंकों की सहभागिता भी रही. अभी तक 300 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण लोगों के बीच कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- जहानाबाद: जिला पदाधिकारी ने बेरोजगारों के बीच किया ऋण वितरण
'इस ऋण वितरण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है. इस ऋण वितरण कार्यक्रम में ऋण की उपलब्धता सुगम तरीके से कराना रहा है. राजधानी पटना और इसके अलावा अन्य 11 जिलों में आयोजित इस ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इस कार्यक्रम में अन्य बैंकों को साथ लेकर भी लोगों के बीच ऋण का वितरण किया जा रहा है. यह ऋण वितरण कार्यक्रम 31 अक्टूबर तक आयोजित है. जहां लोग आकर ऋण संबंधित लाभ उठा सकते हैं.'-संजय कंडपाल, जोनल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर संजय ने बताया कि उनकी और उनके बैंक की कोशिश है कि अधिक से अधिक जनमानस तक पहुंचकर ऋण का वितरण किया जाए. लोगों को इसकी योजनाओं की जानकारी भी दी जाए. संजय बताते हैं कि अभी तक पटना जिले में कुल 300 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण लोगों के बीच कर दिया गया है. जो आगे भी जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी: मेगा ऋण वितरण शिविर का डीएम ने किया उद्घाटन