बिहार

bihar

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लोग बोले- 'देख लिए अच्छे दिन..'

By

Published : May 21, 2021, 4:56 PM IST

देशभर में लगातार बढ़ रही महंगाई का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ा है. पटना में भी लोग परेशान हैं. ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से महंगाई पर राय जाना है. देखिए रिपोर्ट..

बढ़ रही महंगाई
बढ़ रही महंगाई

पटनाःदेश भर में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. बिहार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही है. राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत आज ₹95.23 प्रति लीटर है, और डीजल की कीमत ₹89.05 प्रति लीटर पर पहुंच गई है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम लोगों की जेब पर गहरा प्रभाव पड़ा है.

इसे भी पढ़ेंः पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 1999 सेनारी नरसंहार के सभी 13 दोषी बरी

बढ़ते दामों पर क्या है लोगों की प्रतिक्रिया
एक तरफ बढ़ती महंगाई का जहां अधिकांश लोग विरोध कर रहे हैं. केन्द्र सरकार पर अच्छे दिन दिखाने का तंज कस रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कहा कि ये सरकार की वश में नहीं है. साथ हीं उन्होंने अर्थव्यस्था को दुरुस्त करने के लिए महंगाई बढ़ने का तर्क दिया. उन्होने कहा कि महंगा होने के बाद भी तो हम चीजें खरीद ही रहे हैं.

देखें वीडियो

पेट्रोल डीजल के आसमाम छूती कीमतों से सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगों को हो रही है. कोरोना काल में एक तो रोजगार का संकट पैदा हो गया है, वहीं दूसरी तरफ महंगाई ने जीना मुहाल कर दिया है. कुल मिलाकर कहें तो रोजमर्रा की जिंदगी में इसका खास असर पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ेंःभोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर का दावा- उनके गांव में कोरोना से 7 लोगों की मौत, 50 से अधिक हैं बीमार

पिछले 10 दिनों में पेट्रोल का हाल

तारीख पेट्रोल की कीमत (रूपया में)
21 मई 95.23
20 मई
95.15
19 मई
95.38
18 मई
95.05
17 मई
94.79
16 मई
94.79
15 मई
94.56
14 मई
94.69
13 मई
94.44
12 मई 94.37

ABOUT THE AUTHOR

...view details