पटना:राजधानी पटना में बुधवार को पीएमसीएच की जीएनएम नर्सिंग की छात्राओं (GNM Nursing Student of PMCH) ने परिसर में जमकर हंगामा किया. छात्राओं का कहना है कि जीएनएम की पढ़ाई के लिए उन्होंने 3 साल के कोर्स को लेकर पटना में नामांकन कराया है, लेकिन अब उन लोगों को पटना से हाजीपुर शिफ्ट किया जा रहा है. छात्राओं ने बताया कि अब हम लोग पीएमसीएच छोड़कर वहां क्यों जाएं. छात्राओं ने अपनी इसी मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया और पीएमसीएच परिसर में डॉक्टरों के गाड़ियों को अंदर जाने से रोक दिया.
ये भी पढ़ें-'PMCH के वार्ड में भूंजा बेच रहे फेरीवाले'... तस्वीरों ने खोली बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल
GNM नर्सिंग की छात्राओं का प्रदर्शन:छात्राओं के प्रदर्शन से पीएमसीएच में काफी भगदड़ का माहौल रहा और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर छात्राओं को किसी प्रकार शांत कराया, इसके बावजूद छात्राओं का प्रदर्शन जारी है. गौरतलब है कि पीएमसीएच के पुनर्निर्माण प्रक्रिया के तहत जीएनएम कॉलेज और उसके हॉस्टल भवन को तोड़ा जाना है और इसी को लेकर के छात्राओं से पीएमसीएच प्रबंधन ने हॉस्टल खाली करवाया है. छात्राओं का कहना है कि- 'पीएमसीएच में आईसीयू है और यहां उन्हें प्रशिक्षण लेने पर सीखने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा. राजापाकर में उस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है, जहां अधिक सीख सकें.'