पटना:बिहार में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग (Demand for 7th phase Teacher Recruitment) को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन राजधानी पटना के गर्दनीबाग में रविवार नौंवे दिन भी जारी रहा. धरना पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी (Teacher candidates dharna in Patna) कर रहे हैं. अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने वाले अभ्यर्थियों का कहना था कि सरकार लगातार वादाखिलाफी कर रही है. केवल वादों का झुनझुना पकड़ाया जा रहा है. शिक्षा मंत्री की तरफ से यह कहा गया कि छठें चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सातवें चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी लेकिन उसके बाद वह चुप बैठ गए.
पढ़ें-बिहार शिक्षक नियोजन: 7वें चरण की बहाली के लिए प्रदर्शन, CTET-BTET उतीर्ण छात्र धरने पर बैठे
तिथि की घोषणा तक जारी रहेगा आंदोलनःशिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण के नियोजन के तिथि की घोषणा की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. सीटीईटी और बीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द नियोजन के लिए अघिसूचना जारी करे. शिक्षक अभ्यार्थियों ने बताया कि आंदोलन के दौरान हम लोगों ने पुतला दहन, बाल मुंडन सहित कई तरीके से सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाने का प्रयास किया, लेकिन सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शिक्षा मंत्री सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं नियोजन की तिथि की घोषणा नहीं कर रहे हैं. शिक्षक अभ्यर्थी नितेश पांडे ने कहा कि हम लोग 9 दिनों से लगातार सरकार से नियोजन की तिथि की घोषणा का मांग कर रहे हैं.