पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में सफाई की मांग को लेकर प्रदर्शन (Protest against demand for cleanliness in Masaudhi) तेज हो गया है. सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष लोगों ने धरना दिया. इस दौरान मसौढ़ी नगर परिषद (Masaudhi Municipal Council) प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और 11 सूत्री मांगों पर शीघ्र अमल की मांग की. धरने पर बैठे नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संजय केसरी ने कहा कि नगर में साफ-सफाई के नाम पर लूट मची हुई है. लाखों रुपए की निकासी होने के बावजूद भी शहर में हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. हर गली मोहल्ले में बजबजाती नालियां की भरमार है.
ये भी पढ़ें: हाल-ए-मसौढ़ी: सफाई पर करोड़ों खर्च फिर भी बजबजा रहीं 'गलियां'.. एक साल से लोग जलजमाव से परेशान
मसौढ़ी में सफाई की मांग को लेकर प्रदर्शन: संजय केसरी ने कहा कि स्वच्छ मसौढ़ी सुंदर मसौढ़ी के दावे किए जाते हैं लेकिन हकीकत तो ये है कि अगर हल्की सी बारिश हो जाए तो हर गली मोहल्ला डूब जाते हैं. बरसात से पहले अगर बड़े और छोटे नालों की सफाई नहीं हुई तो पटना जैसा हाल मसौढ़ी का भी हो जाएगा. लिहाजा समय रहते नगर परिषद प्रशासन को हर गली, वार्ड और मोहल्ले के नाले की साफ-सफाई कराई जाए ताकि मसौढ़ी को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके.