बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजधानी में विरोध प्रदर्शन

पटना में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भारी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि यह कानून धर्म के आधार पर लागू किया गया है.

patna
प्रदर्शन

By

Published : Dec 15, 2019, 2:36 PM IST

पटना: जब से नागरिकता संशोधन कानून बना है, तब से देश के कई हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है. पिछले कई दिनों से बिहार में भी अलग-अलग जगहों पर लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को राजधानी में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन
पटना के नेहरू पथ पर भारी संख्या में उतरकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. शहर के दवा बाजार से होते हुए लोगों ने इस कानून के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही इस कानून को वापस लेने की भी मांग की.

CAB के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

लोगों का सरकार से सवाल
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि धर्म के आधार पर सीएए को लागू किया गया है. लाखों की संख्या में पड़ोसी देशों से लोग हमारे देश आए हैं. लोगों ने सरकार से सवाल किया है कि सभी को नागरिकता क्यों नहीं दी जा रही है.

यह भी पढ़ें-pk के बाद पवन वर्मा ने नीतीश से मांगी सफाई, पूछा- NRC का विरोध तो CAB का समर्थन कैसे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details