पटना: राजधानी में रविवार को दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. इस हमले में एक प्रॉपर्टी डीलर राजेश कुमार यादव की मौत हो गई, तीन अन्य जख्मी हुए हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है. मामले में एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा हर पहलू से जांच की बात कह रहे हैं.
32 कट्ठे की जमीन है घटना का कारण
सीसीटीवी फुटेज में तीन बाइक पर सवार छह हमलावर दिख रहे हैं. दरअसल इस घटना का कारण पटना में एक 32 कट्ठे की जमीन बताई जा रही है. इस जमीन की कीमत 30 करोड़ रुपये है. इसी जमीन के लिए पहले भी राजधानी में एके-47 से पूर्व डिप्टी मेयर के पति की हत्या की जा चुकी थी. इस जमीन के टुकड़े के कारण अब तक तीन लोगों की हत्या हो चुकी है.
2018 में भी हो चुकी है हत्या
पटना के पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति और पूर्व वार्ड पार्षद दीना गोप की हत्या 2018 में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद स्थित सूर्य मंदिर के पास एके-47 से हुई थी. इस घटना में दीना गोप के साथ तीन अन्य लोगों को गोली लगी थी. एक बार फिर इस जमीन के लिए खूनी खेल शुरु हो चुका है.
हमलावरों के निशाने पर था दूसरा डीलर टुनटुन गोप
पटना के बेउर इलाके में रविवार को दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में बाइक सवार 6 अपराधियों ने गोलीबारी की. हालांकि हमलावरों के निशाने पर एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन गोप था, जो घटना के ठीक पहले ही उस दफ्तर से निकला था.
टुनटुन गोप को मारने आए थे अपराधी
पुलिस को छानबीन में पता चला है कि पटना नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गोप के चाचा टुनटुन गोप को अपराधी मारने आए थे. प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन गोप दीना गोप हत्या कांड में मुख्य गवाह है. इस वजह से अपराधी उन्हें मारना चाहते है.
दो हमलावरों के हाथों में कार्बाइन
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में दिखता है कि तीन बाइक पर छह अपराधी आते है. इनके हाथों में स्कूल बैग होती है, जिसमें से ये हथियार निकालते है. दो हमलावरों के हाथों में कार्बाइन रहता है जबकि दूसरों के हाथ में पिस्टल. 4-5 अपराधी दफ्तर के अंदर जाते है जबकि एक बाहर रहता है.