पटना:दानापुर कैंट स्थित सेना भर्ती मुख्यालय (बिहार झारखंड) में सोमवार से सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दौड़ के साथ शुरू हुई इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को कई तरह की परीक्षाओं से गुजरना होगा. यह पूरी प्रक्रिया 15 सितंबर तक चलेगी. पहले दिन इसमें तीन हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.
3 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा
बता दें कि इस बहाली प्रक्रिया में 64 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं. पहले दिन तीन हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया. दौड़ में क्वालीफाई करने के बाद सभी अभ्यर्थियों का फिटनेस टेस्ट हुआ. जिसमें चीनअप, लॉंग जंप और हाइट एंड चेस्ट मेजरमेंट प्रक्रिया शामिल हैं.
इस फेज को पूरा करने के बाद सभी अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंटेशन हुआ, जिसमें सभी के डॉक्यूमेंट्स की जांच हुई. ये सारी प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड हो रही हैं, ताकि बहाली प्रक्रिया में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो.
बहाली प्रक्रिया में भाग लेते अभ्यर्थी पहले दिन इन पोस्टों पर हुई बहाली
- सोल्जर टेक्निकल
- सोल्जर क्लर्क
- सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट
- सोल्जर ट्रेडमैन
कर्नल राजगोपाल, निदेशक, सेना भर्ती (बिहार झारखंड)
7 जिलों के अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा
3 सितंबर को जीडी पद के लिए बहाली प्रक्रिया में अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. इसमें भी अभ्यर्थियों को भी ऐसी ही प्रक्रिया से गुजराना होगा. ये बहाली प्रक्रिया पटना के साथ-साथ गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, भोजपुर और बक्सर जिले के अभ्यार्थियों के लिए है.
भारतीय सेना भर्ती का पोस्टर निदेशक कर्नल ने दी जानकारी
इस बारे में जानकारी देते हुए सेना भर्ती (बिहार झारखंड) के निदेशक कर्नल राजगोपाल ने बताया कि 15 सितंबर तक बिहार के सात जिलों से आये 64 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का फिटनेस टेस्ट होगा. उसके बाद इसमें से पास करने वाले अभ्यर्थियों का अक्टूबर में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. इन दोनों परीक्षा में सफल अभ्यर्थी नवंबर और जनवरी में होने वाले लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें जो पास करेंगे वो सेना में बहाल होंगे.