पटना:राजधानी पटना मेंकरोना महामारी(Corona Pandemic) के मद्देनजर जेलों में बंद कैदियों के परिजनों की सीधी मुलाकात पिछले 2 सालों से बंद थी. 16 नवंबर से बेउर जेल (Beur Jail) में कोदियों से परिजनों की सीधी मुलाकात (Meeting To Prisoners) हो रही है. सब कुछ अगर सही ढंग से चलता रहेगा तब बिहार के अन्य सभी जिलों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी.
ये भी पढ़ें-बेउर जेल में कैदियों से मिलने के लिए बनाए गए 32 काउंटर, आज 200 से अधिक परिजन कर सकेंगे मुलाकात
दरअसल, राजधानी पटना के बेउर जेल से ट्रायल बेसिस पर कैदियों की परिजनों से सीधी मुलाकात शुरू किया गया है. अगर सब कुछ सही ढंग से चलता रहेगा तब बिहार के अन्य सभी जिलों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी. बेउर जेल प्रशासन द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार प्रतिदिन लगभग 200 की संख्या में कैदियों को उनके परिजनों से मिलवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-DM ने किया बेउर जेल का औचक निरीक्षण, जेल सुपरिटेंडेंट को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
बेउर जेल प्रशासन द्वारा कैदियों को उनके परिजनों से सीधी मुलाकात को लेकर 32 काउंटर की व्यवस्था की गई है. एक बार में 32 लोग अपने कैदियों से मुलाकात कर रहे हैं. बेउर जेल प्रशासन द्वारा कैदियों और मुलाकातों के बीच शीशे की दीवार खड़ी की गई है ताकि कोरोना का संक्रमण जेलों के अंदर ना पहुंच सके.