बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कैदी वाहन पर बम से हमला करने का आरोपी पेशी के दौरान कोर्ट परिसर से भागा, पुलिस को खूब छकाया

कैदी को छुड़ाने के प्रयास के आरोप में जेल में बाद एक ने कैदी ने गुरुवार को स्वयं पटना सिविल कोर्ट परिसर (Patna Civil Court Campus) में पुलिस हिरासत से भागने का असफल प्रयास किया. इस दौरान कोर्ट परिसर में अचानक से अफरातफरी मच गयी. पढ़ें पूरी खबर..

Court Campus
Court Campus

By

Published : May 19, 2022, 4:12 PM IST

पटनाःपटना सिविल कोर्ट परिसर में सोनू नामक कुख्यात कैदी ने पुलिस को धक्का देकर हिरासत से भागने का असफल प्रयास (Prisoner Tried To Escape From Patna Civil Court Campus) किया. पुलिस के अनुसार बेऊर सेंट्रल जेल (Beur Central Jail) में बंद सोनू की पेशी सिविल कोर्ट में एडीजे 13 के कोर्ट में होनी थी. इससे पहले सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को सोनू ने टॉयलेट जाने की इच्छा बतायी. जैसे ही पुलिस उसे टॉयलेट की ओर ले गयी, वहां पहुंचते ही वह पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागकर चौथे मंजिल पर पहुंच गया. इसके बाद पूरे कोर्ट परिसर को घेरकर उसे पकड़ा गया. इस दौरान कोर्ट परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.

पढ़ें-एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर PMCH से कैदी फरार, बेऊर सेंट्रल जेल से लाया गया था

कौन है सोनूःसोनू के कोर्ट परिसर के भीतर फरार होने के बाद पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली. वर्ष 2018 में बेऊर जेल के एक कैदी वाहन पर बम मार एक कैदी को छुड़ाने के असफल प्रयास के आरोप में सोनू बेउर जेल में बंद है. पटना सिविल कोर्ट में मामले की सुनवाई के लिए सोनू को लाया गया था. इस दौरान उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन मौका नहीं मिल पाया और पकड़ा गया. पुलिस कर्मियों ने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी से थोड़े ही समय में सोनू गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे सभी कैदियों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

"2018 में कैदी वाहन पर बम से हमला कर एक कैदी को छुड़ाने के असफल प्रयास मामले में सोनू बेऊर सेंट्रल जेल में बद है. कोर्ट परिसर में सुनवाई के लिए एडीजे 13 के कोर्ट में पेशी से पहले ही शौचालाय जाने के बहाने उसने भागने का प्रयास किया था. कुछ ही देर में उसे फिर से पकड़ लिया गया."-कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी

पढ़ें- रोहतास में पुलिस कस्टडी से कैदी फरार, Police ने खदेड़ कर किया गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details