पटना: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर मिल रही है. जानकारी के अनुसार, फुलवारी शरीफ जेल ( Phulwari Sharif Jail ) में चाकू घोंपकर कैदी की हत्या ( Prisoner Murdered By Stabbing Knife ) कर दी गई है. कैदी की पहचान टुनटुन राय (21 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद जेल में हड़कंप मच गया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही जेल परिसर में भारी संख्या में पुलिस पहुंची गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार वह वार्ड के बाहर मास्क बना रहा था, तभी हमला हुआ.
यह भी पढ़ें- जमीन विवाद में बड़े भाई ने की थी छोटे की हत्या, सहरसा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया जैकी हत्याकांड का खुलासा
बता दें कि पटना के फुलवारी कारा के अंदर हुए झड़प के बाद टुनटुन राय पर हमला हुआ था. हमले के बाद कारा प्रशासन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि पानी को लेकर दो कैदियों के बीच विवाद हुआ था. इसी बीच उसपर हमला कर दिया गया.